24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बसैठ में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कई बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बसैठ स्थित सीता मुरलीधर उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय तीसरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विधाओं में चार दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.

बेनीपट्टी. बसैठ स्थित सीता मुरलीधर उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय तीसरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विधाओं में चार दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. मधुबनी जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बैभव ने बताया कि पहला दिन अंडर 14 एवं अंडर 16 के लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन भूप चौधरी व एथलेटिक संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने किया. अतिथि भाकपा नेता उमाशंकर गुप्ता, रामबाबू राम एवं पंसस संतोष चौधरी ने प्रतिभागी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित कर हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता में अंडर 16, बालिका के 60 मीटर दौड़ में नंदनी कुमारी ने पहला व काजल कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त कीं. वहीं 200 मीटर की बालिका दौड़ में अंशु कुमारी ने पहला, प्रियंका कुमारी ने दूसरा व आशा कुमारी ने तीसरा तथा 600 मीटर की दौड़ में मोनिका कुमारी ने पहला एवं नंदनी कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त की. इसी तरह लंबी कूद में प्रियंका कुमारी ने पहला, अंशु कुमारी ने दूसरा और आशा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त की. जबकि ऊंची कूद में राजनंदनी ने पहला स्थान प्राप्त की. उधर, अंडर 14 बालिका में 600 की मीटर की दौड़ में रूपा कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. अंडर 16 बालक वर्ग में लंबी कूद में वंश राज ने पहला, रितिक रौशन ने दूसरा एवं रमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 600 मीटर के बालक दौड़ में सत्यपाल कुमार ने पहला, हरिदेव कुमार ने दूसरा व गौरव कुमार ने तीसरा, अंडर 14 बालक के 600 मीटर दौड़ में सुरेश कुमार ने पहला, शशि रंजन ने दूसरा व अभिनंदन कुमार ने तीसरा, अंडर 16 बालक के 60 मीटर में वंशराज सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और रितिक रौंशन ने दूसरा व मुकेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया गया. संयुक्त सचिव करण कामत ने बताया कि जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होने वाली 91वीं बिहार राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जो आगामी 10 से 12 जुलाई के बीच बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित होगी. कार्यक्रम में संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार मेहता व मो. महफजूर रहमान, कोषाध्यक्ष परमेश्वर झा, सदस्य शंकर मेहता, राजा कुमार, आदित्य झा व केतन राज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel