बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की औंसी उतरी पंचायत स्थित जीरोमाइल सहनी टोल में राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में मछुआ सोसायटी के पूर्व अंचल मंत्री भोला सहनी की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें स्थानीय निषाद समाज के सत्तों सहनी, बबलू सहनी, फूलों सहनी, सचिन सहनी, मुन्ना सहनी, गणेश सहनी एवं बच्चू सहनी समेत लगभग एक दर्जन निषाद समाज के युवकों को राजद के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने राजद कि सदस्यता दिलायी. सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने कहा कि हिंदू एवं मुस्लिम समाज के सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के लिए काम किया, लेकिन आज कुछ लोग वोट के लिए समाज में नफरत का जहर घोल कर सामाजिक एकता को खंडित करना चाहते हैं. मिलन समारोह में जिला राजद के उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद कमरू होदा तमन्ना, पैक्स अध्यक्ष डॉ. नोमान, रमेश सहनी, राम बिलास सहनी, मदन सहनी, ज़क्की अहमद पम्मू, अरुण कुमार यादव, मो. मेहराज, जितेंद्र प्रसाद मुन्ना एवं मो. महताब आलम ने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है