-कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कुछ का आंशिक समापन –मधुबनी व अन्य स्टेशनों से हो रहा रेल का परिचालन मधुबनी . रविवार को देर शाम आयी आंधी व बारिश के कारण रेलवे परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. जयनगर- दरभंगा रेलखंड पर 20 घंटे से रेल सेवा ठप है. जयनगर से परिचालित होने वाली सभी ट्रेनें मधुबनी तक ही आ रही हैं. मधुबनी से ही सभी ट्रेनें परिचालित हो रही हैं. जानकारी के अनुसार मधुबनी – जयनगर रेल खंड के राजनगर के समीप तार पर बड़ा पेड़ गिर जाने से (ओएचइ) ओवरहेड इक्यूपमेंट टूट गया. इस कारण इस रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित है. इसके कारण राजनगर, खजौली एवं जयनगर जाने वाली सभी ट्रेनें मधुबनी तक ही आयीं. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को बस एवं दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य को जाना पड़ा. दरभंगा, समस्तीपुर एवं पटना जाने वाले यात्रियों को भी सकरी एवं दरभंगा तक की यात्रा सड़क मार्ग से करनी पड़ी. समस्तीपुर मंडल से कई ट्रेनों का रद्दीकरण, आंशिक समापन एवं आंशिक प्रारंभ किया गया. कई ट्रेनों को किया गया रद्द डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को आंधी के कारण ओएचइ पर पेड़ गिरने से पंडौल-जयनगर रेलखंड के ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार टूट गया. इसके कारण इस खंड में रेल यातायात प्रभावित हुआ है. समस्तीपुर मंडल की कुछ गाड़ियों को रद्द, आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ किया गया है. तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव अन्य स्टेशनों पर किया गया. गाड़ी संख्या 55517 दरभंगा-जयनगर 1 जून 2025. गाड़ी संख्या 55514 जयनगर-समस्तीपुर 2 जून 2025. गाड़ी संख्या 75210 जयनगर-समस्तीपुर 1 जून को रद्द कर दिया गया. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 55513 समस्तीपुर-जयनगर 1 जून. 2025 का ठहराव सकरी स्टेशन तक किया गया. गाड़ी संख्या 15528 पटना-जयनगर 1 जून 2025 का ठहराव दरभंगा स्टेशन किया गया. गाड़ी संख्या 15550 पटना-जयनगर 1 जून.2025 का ठहराव सकरी स्टेशन किया गया. गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल-जयनगर 1 जून 2025 का ठहराव दरभंगा स्टेशन किया. गाड़ी संख्या 15527 जयनगर-पटना 2. जून को सकरी स्टेशन से परिचालन प्रारंभ किया गया. गाड़ी संख्या 15284 जयनगर-मुंबई दिनांक 2 जून को 2025 मधुबनी स्टेशन से किया गया. गाड़ी संख्या 15549 जयनगर-पटना 2 जून.2025 को सकरी स्टेशन से प्रारंभ किया गया. गाड़ी संख्या 75215 जयनगर-रक्सौल दिनांक 2 जून 2025 को दरभंगा स्टेशन से प्रारंभ किया गया. कोट- रेलवे के तकनीशियन उसे ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर जुटे हैं. ओएचइ ठीक होते ही रेलखंड पर परिचालन सामान्य हो जाएगा. विनय कुमार श्रीवास्तव, डीआरएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है