Madhubani : बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के डामू पंचायत के चानन गांव में सोमवार को एक महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुई है. मृतक महिला की पहचान चानन गांव निवासी संदीप शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह, प्रिया कुमारी सहित पुलिस बल के जवान पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिर पुलिस कागजी प्रकिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मृतका का पति बाहर रह कर मजदूरी करता है. मृतक रिंकू देवी को तीन बच्चे हैं. इसमें एक होस्टल में रह कर पढ़ाई करता है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा. घटना के बाद मृतिका रिंकू देवी के बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. महिला के घर की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है