मधुबनी. प्रसिद्ध समाजसेवी डा.म् विनय झा ने लोगों से अपील की है कि वे आने वाले चुनाव के मद्देनजर अपने मतदान करने की बातों को चाय के दुकान या चौक चौराहों पर सार्वजनिक न करें. इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका रहती है. जब चौक चौराहा पर लोग पार्टी विशेष के पक्ष या प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने की बातें करने लगते हैं तो माहौल बहुत ही उग्र हो जाता है. कई बार इसका गंभीर परिणाम सामने आया है. उन्होंने आम लोगों से कहा है कि मतदान गुप्त रखने और लोकतंत्र का सबसे बड़ी ताकत है. इसे इस प्रकार चर्चा का विषय न बनाएं. उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों से कहा है कि वे अपनी ताकत को पहचानें. कहा है कि वे सोच समझ कर अपने मतदान का निर्णय करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है