मधुबनी. शहर में वर्षों से उपेक्षित सड़क का जीर्णोद्धार नगर निगम की ओर से किया जा रहा है. थाना चौक से खादी भंडार होते हुए नूर मोहम्मद चौक तक पीसीसी सड़क का निरीक्षण मेयर अरुण राय और नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने किया. इस दौरान मेयर ने कहा कि यह सड़क काफी खराब हो गयी थी. इस दौरान उन्होंने अभियंताओं की टीम को गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया. टीम को सतत निगरानी और नियमित निरीक्षण का आदेश जारी किया है. शनिवार को अभियंताओं की टीम ने तिरहुत कॉलोनी से राघोनगर चौक तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया. मौके पर ही कार्य की गुणवत्ता परखी गई. कनीय अभियंता जय प्रकाश ने बताया कि हर स्थान पर एजेंसी को गुणवत्ता अनुपालन का आदेश दिया गया है. नगर निगम की इस पहल से यातायात व्यवस्था सुधरेगी. साथ ही शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा. निरीक्षण में मनीष कुमार सिंह सहित विभागीय अभियंता भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है