झंझारपुर. प्रखंड के सिरखरिया गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में मेडिकल कैंप लगाया गया. ग्राम निर्माण परिषद खड़ोआ द्वारा लगाए गए कैंप में गरीबों और असहाय के बीच दवाएं वितरित की गयी. साथ ही चिकित्सीय सलाह भी दी गयी. उद्घाटन नवानी पंचायत की मुखिया रामशीला देवी, पूर्व सरपंच राम गोपाल मंडल, विश्वनाथ कामत, मदन कुमार ने किया. चिकित्सा सहयोगी रतन साहू एवं पिपरौलिय पंचायत के अमर कांत की देखरेख में संचालित कार्यक्रम में चिकित्सक पुलकित कामत ने दवाओं के महत्व पर चर्चा की. राम रतन ने कहा कि स्वस्थ रहने व रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में शरीर में सभी पोषक तत्वों का होना आवश्यक है. वर्तमान में रसायनिक खेती से मिले उत्पाद में प्रचूर पोषक तत्व की उपलब्धता कम होने के कारण विटामिंस कैप्सूल की आवश्यकता हो गयी है. कैंप में दवा एक सौ से अधिक लोगों के बीच बांटा गया. जिसमे लगभग 65 महिलाएं शामिल थी. कैंप में मदन चौपाल , अमरेश चौपाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है