26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : मिथिला समागम की सफलता के बाद बैठक, आगामी चुनाव पर व्यापक रुप से चर्चा

दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय मिथिला समागम में मिथिला नामधारी विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी.

मधुबनी. दरभंगा में आयोजित दो दिवसीय मिथिला समागम में मिथिला नामधारी विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान आयोजित कार्यक्रम के सफलता पर लोगों को बधाई देने के साथ ही आगामी विधानसभा में प्रत्याशी के मैदान में लाने के मामले पर भी व्यापक रुप से चर्चा की गयी. इस दौरान विभिन्न विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर सहमति भी बनी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिस्फी से मनोज झा लगातार जनता के संपर्क में हैं और लोगों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं. बिस्फी से उनके नाम पर सहमति जताया गया. मनोज झा ने कहा है कि मिथिला के नाम पर बने विभिन्न पार्टियों की आपसी साझेदारी से मिथिला की आवाज को बल मिलेगा. मिथिला राज्य की अवधारणा को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में विधानसभा में मिथिला की आवाज को दबाया जा रहा है. जब तक सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी मिथिला क्षेत्र की असल व एतिहासिक आवाज सदन में नहीं सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि मिथिला समागम में हुआ यह फैसला एतिहासिक साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel