झंझारपुर. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान कार्य को और गति व तेजी से निपटाने के लिए झंझारपुर एसडीएम कुमार गौरव ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को पीडीएस विक्रेताओं के साथ बैठक कर कई प्रकार का दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने पीडीएस विक्रेताओं को कहा कि अपने-अपने इलाके में बीएलओ के द्वारा बांटे गए फॉर्म को जमा करना है. प्रत्येक दिन कम से कम 20 फॉर्म को कलेक्शन कर बीएलओ को सौंपना है. इसके अलावे जो लोग फॉर्म नहीं भर पाएंगे वैसे मतदाताओं का फॉर्म भरने में पीडीएस विक्रेताओं मदद करेंगे. एसडीएम कुमार गौरव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इसमें इस कार्य में कोताही बढ़ते जाने वाले पीडीएस विक्रेता नापे जाएंगे. सभी पीडीएस विक्रेता अपने क्षेत्र मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म कलेक्शन कर बीएलओ को सौंपेगें. इसका मॉनिटरिंग झंझारपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार झा करेंगे. इसके अलावे इस कार्य का एसडीएम भी आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ पीडीएस विक्रेता का भी मॉनिटरिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ फॉर्म भराना है. फार्म भरे जाने में अब फिलहाल कोई कागजात नहीं लेना है. इसके अलावे फोटो भी उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ फॉर्म भर के अपने अपने बीएलओ के पास जमा करना है. जिसे समय पर अपलोड किया जा सके. इस बैठक में निर्वाचन मानवेंद्र मनोरम, झंझारपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार लखनौर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फारूक अमान, अमीत कुमार के अलावे सभी पीडीएस विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है