बेनीपट्टी. व्यवहार न्यायालय, बेनीपट्टी के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष के कार्यालय प्रकोष्ठ में मिडिएशन फॉर द नेशन अभियान के लिए बुधवार को एसीजेएम बृजनाथ की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महासचिव व न्यायाधीशों की बैठक हुई. जिसमें अधिवक्ता संघ के महासचिव राजदेव प्रसाद व अध्यक्ष दशरथ बेयार प्रियदर्शी शामिल हुए. इस दौरान एसीजेएम ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और सर्वोच्च न्यायालय की मिडिएशन एंड कॉन्सिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी के तत्वाधान में मिडिएशन फॉर द नेशन अभियान शुरू किया गया है. जिसका उद्देश्य लंबित मामलों को आपसी सुलह के जरिये शीघ्र निपटारा कराने के दिशा में एक पहल करना है. साथ ही आम नागरिकों को न्यायिक समाधान की एक तेज सरल और सुलभ व्यवस्था प्रदान करना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है. जिसको लेकर सभी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को सकारात्मक पहल करने की जरूरत है. बैठक में सभी वादों को मिडिएशन केंद्र में भेजने के लिए पहल की गयी. जिसका उद्देश्य पक्षकारों को सरल एवं सुलभ न्याय के तहत मुकदमा का निपटारा करना है. मौके पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव मनीष राय, न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ मो. शोएब व न्यायिक दंडाधिकारी व मनीष रंजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है