26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आश्रय स्थल पर हुई बैठक

जिलाधिकारी के निर्देश पर झंझारपुर के बीडीओ अभिलाषा पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को कमला बलान के तटबंध के पास निर्माणाधीन आश्रय स्थल पर बैठक हुई.

झंझारपुर. जिलाधिकारी के निर्देश पर झंझारपुर के बीडीओ अभिलाषा पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को कमला बलान के तटबंध के पास निर्माणाधीन आश्रय स्थल पर बैठक हुई. जिसमें बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संवेदक और ग्रामीण शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य संभावित बाढ़ की स्थिति में तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. आपदा प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की. जिसमें विशेष रूप से सीपीजे और पाइपिंग जैसी स्थितियों से निपटने के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया. उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया कि सीपीजे और पाइपिंग की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल क्या कदम उठाने चाहिए. इन समस्याओं को रोकने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं. बीडीओ ने सभी उपस्थित लोगों से संभावित बाढ़ के दौरान सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी अपने सुझाव दिए. क्षेत्र की विशिष्ट चुनौतियों से अवगत कराया. बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक के सहायक अभियंता राम आशीष सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, जेई राजीव कुमार प्रभाकर, नागमणि प्रसाद, के अलावा जदयू के जिलाध्यक्ष श्री नारायण भंडारी, महेश कामत, जगदीश राम, सुरेश राम, बिनोद राउत आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel