झंझारपुर. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आगामी 13 सितंबर को कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष बालेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों एवं कोर्ट कर्मियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि लोक अदालत में हर हाल में ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय वादों का निपटारा किया जा सके. इसके लिए आप सभी लोग अभी से तैयारी में लग जाए. कोर्ट कर्मियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने कोर्ट के सुलहनीय आपराधिक मामलों की जल्द से जल्द सूची तैयार कर लोक अदालत कार्यालय के पास प्रस्तुत करें. ताकि उस सूची के मुताबिक पक्षकारों को नोटिस बनाकर ससमय भेजा जा सके. इस कार्य में आप सभी कर्मी अभी से तैयारी शुरु कर दे. वहीं बैठक में शामिल न्यायिक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी न्यायिक पदाधिकारी को अपने-अपने कोर्ट के दो-दो सौ आपराधिक सुलहनीय वादों के निपटारे का टारगेट लेकर अधिकतम मामलों के निपटारे में अपना सहयोग दें. इस बैठक में एडीजे 3 अनिल कुमार राम, एडीजे 4 नयन कुमार, एसीजेएम 2 विजय मिश्रा, एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव आनंद राज, मुंसिफ सुमित कुमार, जेएम प्रथम शारिक रहमान के अलावा कोर्ट कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है