फुलपरास . कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रणधीर सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य व मधुबनी जिला प्रभारी अखिलेश यादव ने संबोधित किया. कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सजग हो कर बूथ स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाए. महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अपने मतदाताओं का नाम नहीं छुटे उसके लिए नजर बनाए रखें. बैठक में पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक ने कहा कि पार्टी का जो निर्णय और निर्देश होगा उसके लिए कार्यकर्ता मजबूती से लड़ने के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के अगुआई में बिहार में बदलाव होगा. बैठक में जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, जिला परिषद सदस्य योगेद्र यादव, मधुबनी नगर निगम उपाध्यक्ष मो. अमानुल्लाह, ज्योति झा, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मिश्र, आलोक झा, गुंजन राम, विजय चौधरी, रामसुंदर ट्रेइत, मो. अनबरुल हक, लक्ष्मण मंडल, मो. इस्लाम राइन, प्रमोद मंडल, चंदन सेन आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है