बेनीपट्टी. एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल के नवगठित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें अस्पताल के बेहतर तरीके से संचालन व मरीजों के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने समेत विभिन्न बिंदु पर चर्चा की गई. बैठक में सदस्यों के बीच परिचय आदान प्रदान के उपरांत एसडीएम सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष ने अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक को तत्काल व्हाट्सअप ग्रुप बनाने और सभी सदस्यों को उसमें जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि अस्पताल से संबंधित सभी आवश्यक सूचना सदस्यों को मिल सके. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अनुमंडलीय अस्पताल का समय-समय पर निरीक्षण करें. अगर किसी प्रकार की खामियां दिखे तो उसे फोटों के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप में डाल दें. उन्होंने हॉस्पिटल से प्रदत स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी सभी सदस्यों को देने का भी निर्देश दिया. वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक सह समिति के सचिव डॉ. विकास मदन हरिनंदन ने भीषण गर्मी को देखते हुए ओपीडी पंजीयन काउंटर और मरीज या उनके परिजनों द्वारा पर्ची कटाने के लिये लाइन में खड़े होने वाले जगहों पर सीलिंग फैन लगाने के लिये पंखे की खरीदारी की आवश्यकता जताई. जहां सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और अध्यक्ष ने इसे अनुमोदित किया. बैठक में सदस्य सह वार्ड पार्षद अंजली देवी व अन्य सदस्यों ने अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का प्रस्ताव रखा. जबकि अन्य सदस्यों ने बेहतर तरीके से अस्पताल संचालन करने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. जिसे सर्व सम्मति से पारित करते हुए सभी पारित प्रसताव को अमल में लाने का आश्वासन अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिया. मौके पर सदस्य सीमा मंडल, शशिभूषण सिंह, मिथिलेश कुमार झा, डोमा पासवान और स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है