खुटौना. खुटौना, लौकहा व ललमनियां थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छह जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व के लिए शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नितीश कुमार प्रथम, शंकर शरण दास व बिपिन कुमार यादव ने की. वहीं, थानाध्यक्ष ने अपना मोबाइल नंबर साझा कर कहा कि किसी प्रकार के उपद्रव होने पर तुरंत इसकी सूचना दें. बैठक में उपद्रवियों पर खास नजर रखने को कहा. उन्होंने निर्धारित समय पर ही ताजिया जुलूस निकालने की बात कही. बैठक में पूर्व उप प्रमुख सत्यनारायण प्रसाद जायसवाल, पूर्व मुखिया मो. अख्तर अंसारी, राकेश मंडल, मंजूर आलम, मुखिया उमेश दास, मो. कासिम, रामअशीष यादव, रामेश्वर भारती, पूर्व उप मुखिया संतोष कुमार साह, मो. नज़ीर, अमन राजा, फारुख दिलकश, मो. नथूनी सरपंच, अनीस अहमद, जियाउललाह रहमानी, ईश्वर गुरमैता, रूपनारायण यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है