स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर शव रखकर दो घंटा तक एनएच किया जाम फुलपरास . थाना क्षेत्र के खोपा चौक पर एनएच 27 पर सोमवार को पिकअप वैन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी इंद्रनारायण यादव 58 वर्ष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति अपने पुत्र के साथ खोपा चौक पर एनएच 27 सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान उनके पुत्र आगे बढ़ कर निकल गया. पिता को पिकअप वैन ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक इंद्रनारायण यादव का शव सड़क पर रखकर एनएच 27 सड़क को बांस बल्ला लगाकर दोनों लेन को जाम कर दिया. आक्रोशित मृतक इंद्रनारायण यादव के परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे थे. दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाते हुए सड़क जाम हटाने की कोशिश की. आक्रोशित लोगों ने काफी हो-हल्ला मचाने के साथ दो घंटा तक एन एच 27 सड़क को जाम रखा. सड़क जाम रहने से एन एच 27 पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. राहगीरों को सफर करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. घटनास्थल पर फुलपरास के अंचल अधिकारी अजय चौधरी पहुंचकर थानाध्यक्ष के साथ मिलकर आक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटाया. मृतक इंद्रनारायण यादव का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर मृतक इंद्रनारायण यादव के गांव इनरवा में मातमी छाया है. परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है