26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 125 यूनिट फ्री बिजली देने से राज्य के करोड़ों लोग होंगे लाभान्वित : जिलाध्यक्ष

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से हाल ही में बिहारवासियों के लिए गए 125 यूनिट तक बिना शुल्क के बिजली देने की घोषणा से बिहार के करोड़ों लोगों को लाभ होगा.

मधुबनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से हाल ही में बिहारवासियों के लिए गए 125 यूनिट तक बिना शुल्क के बिजली देने की घोषणा से बिहार के करोड़ों लोगों को लाभ होगा. यह ऐसी लाभकारी योजना है जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. ये बातें रविवार को जदयू जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी ने परिसदन में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से कई वादे किए हैं. जो लोक कल्याणकारी है. इनमें 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए एवं हर पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या मंडप विवाह योजना के निर्माण की घोषणा से राज्य के करोड़ों लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है, वह सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि जन-आस्था और सेवा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह योजना राज्य के 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के जीवन में प्रत्यक्ष राहत लेकर आएगी. आज जो गांव रोशन है वह कभी अंधेरे में डूबा रहा रहता था. आज बिहार के शहरी क्षेत्रों में औसतन 23.6 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 21-22 घंटे बिजली दी जा रही है. राज्य सरकार 56 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त सोलर पैनल और अन्य उपभोक्ताओं को सब्सिडी आधारित सहायता देकर ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही है. प्रेस वार्ता में डॉ रामप्रवेश पासवान, महानारायण राय, सन्नी सिंह, विनोद मंडल, भरत चौधरी, अविनाश सिंह, महताब आलम, तोहिद आलम, शमीम अहमद, गुलाब साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel