मधुबनी. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ भूपेंद्र यादव ने सोमवार को राजनगर प्रखंड स्थित राज दरभंगा के राज परिसर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना की. केंद्रीय मंत्री ने राज परिवार के राजकुमार कुमार कपिलेश्वर सिंह के साथ राजनगर के एसएसबी कैंप के गेट पर अवस्थित कामाख्या मंदिर, संगमरमर से निर्मित काली मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की. राज कुमार कपिलेश्वर सिंह ने उन्हें बारी बारी से सभी मंदिरों के संदर्भ में, मंदिरों के दीवार पर बनी आकृतियों व आलेखों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मिथिला के ज्ञान व मिथिला के विद्वान पूरे देश में अनुकरणीय हैं. हिंदुस्तान में ज्ञान की जो परंपरा है, शक्ति संप्रदाय की जो पूजा परंपरा है, उसमें मिथिला का स्थान महत्वपूर्ण है. मिथिला के ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वह 1990 से बिहार से जुड़े हुए हैं. मिथिला की ऐतिहासिक शास्त्र परंपरा को पूरे देश को सम्मान करना चाहिए. यहां के मंदिरों में जो लिपि एवं कलाकृति उकेरी गई है उसे संरक्षित किया जाना चाहिए. इसे समझने के लिए खगोल शास्त्र, ज्योतिष का ज्ञान एवं वैज्ञानिक तरीके से अनुशासित होकर साधने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे मिथिला क्षेत्र के समर्थक हैं. राजनगर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए वे आगे काम करेंगे. कुमार कुलेश्वर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहली बार राजनगर के मंदिर को देखने आए हैं. यहां के मंदिर में उकेरी गई लिपि को संरक्षण के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को राजनगर एसएसबी कैंप में एसएसबी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, सांसद डा. अशोक कुमार यादव, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक विनोद नारायण झा, विधायक मुरारी मोहन झा, मेयर अरुण राय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान, भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, देवेंद्र यादव, सुमन झा. एसएसबी कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा, डिप्टी कमांडेंट सोमेन राय, डॉ. फाल्गुनी मंडल, डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार ओल, इंस्पेक्टर राजपाल, रहिका सीओ कुमार अभिषेक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं दरभंगा राज परिवार के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है