बाबूबरही. थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित नगर चौक के निकट से बीते 26 जून को गायब हुई चार नाबालिग बहन गुरुवार को अपने अपने घर वापस लौट आयी. लड़की के घर लौटने की जानकारी मिलते ही पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए मधुबनी भेज दिया. बताया जा रहा है कि घर लौटी चारों लड़की बीते 26 जून को घर से बधार की ओर निकली थीं. संध्या तक चारों बहनें वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद इनके परिजनों ने लड़की की खोजबीन शुरू की. लड़की का कहीं अता-पता नहीं चलने पर परिवार वालों ने बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें इन्हें भगाने के मामले में नवनगर गांव के चार लड़का सहित अन्य को नामजद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है