बिस्फी. महाकवि विद्यापति डीह के प्रांगण में मिथिला अस्मिता बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व उप प्रमुख भोला यादव ने की. महापंचायत में मिथिला राज्य की मांग करने वाले लोगों व मिथिला मैथिली करने वाले संस्थाओं पर आरोप लगाने के विरोध में वक्ताओं ने निंदा की. मिथिला मैथिली के अग्रणी संस्था मैथिल समाज रहिका के महासचिव प्रो. शीतलांबर झा ने कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने मिथिलावासियों को अपने बयान से अपमान किया है. कार्यक्रम में मिथिलांचल सर्वांगीण संस्थान के अध्यक्ष अमर नाथ झा भोलन, चंदेश, उप प्रमुख मो. इशरायल, विष्णुदेव यादव, मुखिया बशिष्ठ नारायण झा, जटाधार पासवान, जसवंत झा, मनोज झा, पूर्व मुखिया ललन कुमार झा, हंस कुमार ठाकुर, विश्वनाथ यादव, निर्भय कांत चौधरी, रौशन, अंकित आजाद, छात्र नेता विजय श्री टुन्ना मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है