Mithila Mango Festival: मधुबनी के सरसोंपाही गांव में मिथिला मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया था, इस प्रतियोगिता में ईशान कुमार ने 5 मिनट में 32 आम खाकर पहला स्थान हासिल किया. खास बात यह रहा कि आम खाओ प्रतियोगिता में छोटे-बड़े युवा-बुजुर्ग सभी ने भाग लिया.
खाने के लिए रखा गया था 150 से अधिक किस्म के आम
आम खाओ महोत्सव में 150 से अधिक किस्मों के आम खाने के लिए रखे गए थे, जिनमें मिथिला क्षेत्र की दुर्लभ और पारंपरिक प्रजातियां प्रमुख आकर्षण रहीं. इस विविधता ने दर्शकों को आमों की खेती, स्वाद और महत्ता से जोड़ते हुए मिथिला की सांस्कृतिक विरासत की याद दिला दी. महोत्सव की सबसे बड़ी हाइलाइट रही “आम खाओ प्रतियोगिता”, जिसमें प्रतिभागियों ने 5 मिनट की समय सीमा में अधिकतम आम खाने की चुनौती स्वीकार की.

ईशान कुमार ने मात्र 5 मिनट में खा गया 32 आम
आम खाओ महोत्सव में सबसे तेज और ज्यादा आम खाना था. इस महोत्सव में ईशान कुमार ने मात्र 5 मिनट में 32 आम खा गए. वहीं राजेश मंडल ने 25 आम खाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. हर्ष नाथ झा ने 22 आम खाकर तीसरा स्थान हासिल किया. बच्चों और युवाओं के लिए आयोजित आम चित्रकला प्रतियोगिता में भी खूब जोश देखने को मिला. रागनी कुमारी प्रथम, रूपा द्वितीय और तन्नू प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं.

मिथिला आम महोत्सव में दिखा आम प्रेमियों का जोश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकाश झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुबनी विधायक समीर महासेठ और मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल की संस्थापक निदेशक डॉ सविता झा सविता झा मौजूद रहे. सभी ने आम महोत्सव की पहल को कृषि-संस्कृति के संरक्षण का सराहनीय प्रयास बताया. इस आयोजन ने आमों के स्वाद से परे जाकर स्थानीय समुदाय की भागीदारी, कृषि को बढ़ावा, और सांस्कृतिक एकता की मिसाल पेश की.
Also Read: Patna News: अल्ट्रासाउंड में दो की जगह बताया एक बच्चा, अब अस्पताल भरेगा 15 लाख का जुर्माना