मधुबनी . जिले में चिन्हित सभी फाइलेरिया मरीजों को शत-प्रतिशत एमएमडीपी किट उपलब्ध कराया जाएगा. अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह को आवश्यक निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि जिला राज्य के फाइलेरिया से प्रभावित जिला में शामिल है. सरकार द्वारा फाइलेरिया मरीजों को अपने प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए साल में एक बार एमएमडीपी कीट प्रदान की जाती है. वर्तमान में जिले में 1354 फाइलेरिया के मरीज चिन्हित हैं. विदित हो कि जिले में राज्य सरकार 600 एमएमडीपी किट उपलब्ध कराया गया था. इसमें जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा प्रत्येक पीएचसी को 25-25 किट, झंझारपुर फाइलेरिया क्लीनिक में 50 एवं सदर अस्पताल में 50 कीट उपलब्ध कराया गया है. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा मरीजों को एमएमडीपी किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करायी जा रहा किट जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने कहा कि वर्ष 2023-24 में कार्यपालक निदेशक के अनुमोदन के बाद राज्य में कार्यरत लेप्रा सोसाइटी की उप शाखा पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन द्वारा जिला को एमएमडीपी किट की खरीद के लिए निर्देशित किया गया था. पिछले दो वर्षों से जिला द्वारा पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन से निरंतर किट की खरीद एवं वितरण किया जा रहा है. अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि जिला में एमएमडीपी किट की उपलब्धता एवं मरीजों को दिए गए एमएमडीपी किट की जांच के लिए राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरंतर क्षेत्र के भ्रमण किया जाएगा. टीम द्वारा इसकी रिपोर्ट राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फाइलेरिया एवं कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार को भेजी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है