लखनौर. प्रखंड क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. उदय शंकर चौधरी का सोमवार को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. डॉ. चौधरी का तीसरा पदस्थापन 1979 में झंझारपुर पीएचसी में हुआ था. उसके बाद वे स्थायी रूप से यहीं के होकर रह गए. 46 वर्षों तक उन्होंने झंझारपुर व आसपास के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी. सभी वर्गों में लोकप्रियता हासिल की. एक कुशल चिकित्सक होने के साथ-साथ संवेदनशील व जनसेवा में समर्पित व्यक्ति थे. उनके परिवार में पुत्र प्रेम शंकर चौधरी इंजीनियर है. दो पुत्री मीनाक्षी चौधरी बैंक मैनेजर व गोल्डी चौधरी शिक्षिका हैं. डॉ. चौधरी के निधन पर विधान परिषद सदस्य अंबिकला गुलाब यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, पूर्व प्रमुख राकेश यादव, भाकपा अंचल मंत्री रामनारायण यादव, डॉ. एसएन देव, डॉ. डी चौधरी, सत्यनारायण वर्णवाल, भगवान झा, गंगाधर मिश्र, नगर परिषद अध्यक्ष बबिता शर्मा, बबलू शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों व समाजसेवियों ने संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है