बिस्फी. धेपुरा चौक पर माकपा नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री अच्युतानंद के निधन पर शोकसभा हुई. इस दौरान उनके चित्र पर माकपा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि बीएस अच्युतानंद का जीवन एक जीवंत क्रांति था. सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा ने कहा कि अच्युतानंद का जाना एक युग का अवसान है. वह उस पीढ़ी के अंतिम नायक थे. सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य बाबू लाल महतो ने कहा कि उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है. पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सीपीएम जिला कमिटी सदस्य बिंदु यादव, अरुण यादव, विरेद्र यादव, सीताराम यादव, ललित कुशवाहा, सुमीत्रा देवी, कृष्ण नंदन शर्मा, हलखोरी महतो, लालू प्रसाद, योगेश कुमार, महेश सहनी, अखिलेश पंजीयार, सोगारथ चौपाल ने शोक व्यक्त किया.ॅ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है