मधेपुर.प्रखंड कार्यालय भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. कार्यालय का उद्घाटन सांसद रामप्रीत मंडल ने किया. मौके पर सांसद ने कहा कि बीस सूत्री का गठन राज्य सरकार ने क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए किया है. इस कमेटी के माध्यम से गरीब और उपेक्षित लोगों की हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना जरूरतमंद लोगों को मिले. इसका ध्यान सदस्यों को रखना होगा. इस दौरान अध्यक्ष विकास कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष नर्मदेश्वर पासवान, रामसुंदर यादव, प्रदेश महासचिव जदयू रंजीत झा, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अनुरंजन झा, संतलाल मंडल, इंद्र नारायण मंद, शिव नारियल पासवान, अखिलेश सिंह, जय शंकर यादव, बैद्यनाथ साहू, अशोक मंडल सहित दर्जनों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है