24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दरभंगा सांसद ने एकादश रुद्र का किया पूजन व अभिषेक

सत्यं शिवम् सुंदरम की परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा करना आवश्यक है.

मधुबनी. सनातन धर्म में धार्मिक साधना के विभिन्न आयाम हैं, लेकिन इस नश्वर जगत में सत्यं शिवम् सुंदरम की परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा करना आवश्यक है. इसके लिए रुद्राभिषेक एक महत्वपूर्ण माध्यम है. दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ गोपाल जी ठाकुर ने आज मगरौनी स्थित एकादश रुद्र मंदिर में विधिपूर्वक पूजा व रुद्राभिषेक करने के बाद उपरोक्त विचार व्यक्त किए. सांसद डा ठाकुर ने सपरिवार वहां के मुख्य पुजारी तथा चर्चित संत पंडित आत्माराम एवं आधा दर्जन अन्य वैदिक विद्वानों के द्वारा विधि विधान से गाय के दूध, घी गंगा जल, मधु, शर्करा, सहित अन्य पवित्र विधानों से भगवान भोलेनाथ पर अभिषेक किया. संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की. सांसद डा ठाकुर ने सनातन धर्म में भगवान शिव के रुद्र के साथ साथ उनके सभी अवतारों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान रुद्र समस्त संसार के पालन पोषण तथा संहार की शक्ति के स्वामी हैं इसलिए यहां भगवान के रुद्र और सभी रूपों की पूजा करके उन्होंने समस्त मिथिला तथा प्रदेश एवं देशवासियों के सुखद कल्याण के लिए ये पूजा किए है. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा दरभंगा लोकसभा सह प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel