धनंजय कुमार धीरज, बेनीपट्टी
पाली पंचायत के लोगों ने चंदा जुटाकर व खुद से श्रमदान कर 740 मीटर लंबी कच्ची सड़क बना ली है. बताया जा रहा है कि इस सड़क निर्माण में करीब डेढ़ लाख रुपये चंदा इकठ्ठा किये गये श्रमदान से सड़क निर्माण कर पंचायत के लोगों ने एकता की नयी मिसाल कायम किया है. पाली पंचायत के वार्ड छह और वार्ड 11 के बीच करीब तीन दशकों से सड़क नहीं रहने के कारण दोनों वार्ड एक दूसरे से जुड़े नही थे. इस वजह से इन दोनों ही वार्डों के लोगों को करीब तीन किमी की दूरी तय कर आवागमन करना पड़ता था. कई ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोग पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों से लेकर गुहार लगाकर थक गये, लेकिन सड़क निर्माण के दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी. इसके बाद आवाजाही के परेशानी और अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से बेहद निराश ग्रामीणों ने आपसी बैठक कर चंदा जुटाई और खुद भी श्रमदान कर तकरीबन 740 मीटर में मिट्टीकरण कर आवाजाही करने लायक कच्ची सड़क बनायी है.सुगम हो गया रास्ता
ग्रामीण सिताब लाल दास, अशोक दास, रामनाथ दास, प्रकाश शर्मा, संजय मंडल, अनोखे लाल शर्मा, कैलाश दास, अशर्फी दास व परीक्षण दास समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से अब लोगों को चंद मिनटों में रजौन मुख्य सड़क तक आवाजाही करना सुगम हो गया, जहां से दरभंगा तक की आवाजाही भी की जा सकेगी. इस पथ से करीब पांच हजार की आबादी को सीधा लाभ होगा. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मिट्टीकरण में करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च हुआ है और यह राशि चंदा से जुटाई गई है. इसके अलावे दोनों वार्ड के लोगों ने संयुक्त रुप से श्रमदान भी किया है, जिसके बाद यह सड़क निर्माण का सपना पूरा हो सका है. हालांकि ग्रामीणों एक बार फिर विभागीय अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा है कि हमलोगों ने श्रमदान और चंदा जुटाकर मिट्टीकरण कर लिए है. कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि अब भी सुध लें और इस कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील कर दें तो बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है