25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News :कबड्डी बालिका वर्ग में सीआरसी आरएनएम व राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय ने बाजी मारी

मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को कबड्डी बालिका वर्ग एवं वॉलीबॉल बालक वर्ग का मुकाबला हुआ.

दरभंगा. मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को कबड्डी बालिका वर्ग एवं वॉलीबॉल बालक वर्ग का मुकाबला हुआ. कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर 16 बालिका वर्ग में सीआरसी प्लस टू देशरत्न् राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने सीआरसी सुंदरपुर बेला हाइस्कूल को हराकर बाजी मारी. प्लस टू देश रत्न राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय की टीम में खुश मदीना, सुमन कुमारी, कोमल कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अर्पिता रानी, दीपा कुमारी, चंचल कुमारी, जास्मीन खातून एवं ईशा कुमारी शामिल रही. वहीं कबड्डी बालिका वर्ग के अंडर 14 में संकुल रामनंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने बाजी मारी. टीम में राधा कुमारी, सिंपल कुमारी, राधिका कुमारी, मंशा परवीन, काजल कुमारी, दिव्या सिंह, सोनम कुमारी, मीनाक्षी कुमारी अदिती कुमारी शामिल थी. टीम ने मारवाड़ी प्लस टू स्कूल संकुल की टीम को शिकस्त दी. वालीबाल बालक वर्ग में संकुल संसाधन केंद्र प्लस टू मुकंदी चौधरी उच्च विद्यालय की टीम विजेता रही. इस टीम में गणेश साह, विवेक कुमार, लकी कुमार, विशाल कुमार, चंदन कुमार, प्रिंस राज, मेराज आलम शामिल थे. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के साथ-साथ खेल संयोजक एवं प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखपाल राजकुमार महासेठ ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel