मधुबनी. नगर निगम की बोर्ड बैठक 25 जून को नगर निगम सभा भवन में आयोजित की जाएगी. इस संबंध में नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने पत्र जारी कर महापौर, उपमहापौर और सभी वार्ड पार्षदों को आमंत्रित किया है. बैठक में प्रमुख रुप से तीन बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. पिछली बैठक की सम्पुष्टि; सशक्त स्थायी समिति द्वारा विभिन्न बैठकों में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन; और आपका शहर आपकी बात अभियान के अंतर्गत मुहल्ला सभाओं में पारित योजनाओं की स्वीकृति. सभाओं में पारित योजनाओं की स्वीकृति को विभाग को भेजा जायेगा. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग के द्वारा निर्देश दिये गये हैं. इन योजनाओं को समेकित रुप से प्राथमिकता के आधार पर राशि आवंटित कर कार्य कराये जाएंगे. नगर निगम प्रशासन ने सभी वार्ड पार्षदों से बैठक में अनिवार्य रुप से भाग लेने का अनुरोध किया है. ताकि शहर के विकास और योजनाओं की स्वीकृति से जुड़े अहम फैसले समय पर लिए जा सकें. संभावना है कि इस बैठक में शहर की कई बहुप्रतीक्षित समस्याओं और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर गंभीर चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है