खुटौना . चेथरू महतों जनता महाविद्यालय दोनवारी हाट के सभागार में हिंदी विभाग के तत्वावधान में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के मैथिली विभागाध्यक्ष डा़. शैलेद्र मोहन मिश्रा ने की. संबोधन में कहा कि प्रेमचंद की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि को उद्मृत किया. वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार ने प्रेमचंद की रचनाओं में जीवन संदर्भ, रचना दृष्टि और कथा रस पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए आधुनिक संदर्भ में उनकी प्रासांगिकता को निरुपित किया. छात्रों के बीच प्रेमचंद की कहानियों में सामाजिक सरोकार शीर्षक पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया. समारोह में प्राध्यापक डॉ. विकास कुमार महतो, गौतम कुमार, डॉ. सुरेश कुमार राय, डॉ. रामनारायण मोची, डॉ. के डी भारती, शत्रुघ्न कुमार एवं आनंद कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षेतर कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है