मधुबनी. लदनियां थाने के एक गांव में चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की हर ओर निंदा हो रही है. समाजसेवी मनोज कुमार झा ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा अपराध कोई हो ही नहीं सकता. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वह आंदोलन करेंगे. दोषी को पुलिस गिरफ्तार करे. स्पीड ट्रायल के तहत केस चलाये. दोषी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ हर वक्त खड़ा रहने की बात कहा. कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार से मिलेंगे. मनोज झा ने कहा है कि जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. पुलिस इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है