झंझारपुर. प्रखंड के अड़रिया ( रघुनंदनपुर ) गांव में बजरंगबली स्थान में स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हवन के साथ नवाह संकीर्तन महायज्ञ का समापन हो गया. इस अवसर पर पंडित दयानंद ठाकुर उर्फ दयाकांत ठाकुर के संरक्षण में सात पंडितों क्रमशः नंद जी झा, बेचन झा, संतोष झा, कुमल कांत झा, सुधीर झा, ललित कांत ठाकुर एवं विश्वंभर झा ने हवन कुंड में मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां दी. प्रति वर्ष इस स्थान पर नवाह संकीर्तन महायज्ञ का सफल आयोजन किया जाता है. बताया कि इसके बाद ग्रामीणों ने यहां पर पार्थिव शिवलिंग का पूजन शुरू कर दिया. जो आज तक जारी है. नवाह के समापन के मौके पर प्रसिद्ध गायक रामकृष्ण झा एवं चंदन झा के द्वारा कीर्तन भजन किया गया. नवाह के महामंत्र जय सीताराम सीताराम, सीताराम जय सीताराम के उद्घोष से पूरे इलाके का माहौल धार्मिक हो गया. ग्रामीण सागर झा की ओर से संध्या आरती प्रतिदिन की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है