Madhubani : मधेपुर . प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा मधेपुर लक्ष्मीपुर चौक से निकलकर प्रसाद गांव में समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा में दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता शामिल थे. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व मधेपुर मध्य मंडल अध्यक्ष विपलेश ठाकुर ने किया. यात्रा के दौरान कार्यकर्ता भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद आदि नारा लगा रहे थे. यात्रा का नेतृत्व कर रहे निपलेश ठाकुर ने कहा कि तिरंगा भारत का शौर्य एवं पराक्रम का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर अभी अल्पविराम हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सुधरने का मौका दिया है. महामंत्री प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि यह नया भारत है. घर में घुस के मारता है. तिरंगा यात्रा में दधीचि मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर झा, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के बबलू झा, मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, मंडल महामंत्री प्रदीप कुमार महतो, शक्ति केंद्र प्रमुख विश्वनाथ झा, सुंदर कांत झा, प्रभाष दास, शंकर कामत, मंडल महामंत्री सुरेश कामत, बसंत चौपाल, लालटून कुमार, रबिद्र साहु, मो. बदरुद्दीन, प्रभाश कुमार महतो, रामअशिष साहू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है