23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मिथिला हाट में आयोजित डाली सज्जी प्रतियोगिता में नवविवाहिताओं ने मचायी धूम

मिथिला का प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी के लिए इन दिनों मिथिला हाट नवविवाहिता व उनकी सखियों से गुलजार है.

झंझारपुर. मिथिला का प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी के लिए इन दिनों मिथिला हाट नवविवाहिता व उनकी सखियों से गुलजार है. मिथिला हाट प्रबंधन की ओर से आयोजित मधुश्रावणी डाली सज्जी प्रतियोगिता में नवविवाहिता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है. मंगलवार को मधुबनी जिले के विभिन्न गांवों से 21 नवविवाहिताओं ने इसमें भाग लिया. इस दौरान नवविवाहिताओं ने अपनी सहेलियों संग मिलकर रंग बिरंगे फूलों से अपनी डाली सजा रखी थी. जिसे मिथिला हाट प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में मंगलवार को रखवारी की निधि झा प्रथम पुरस्कार प्राप्त की. वहीं, इस स्पर्धा में दीया झा, काजल कुमारी, आरती मिश्रा, सोनी कुमारी, राखी कुमारी, कल्याणी झा, रागनी मिश्रा, मौसमी झा, शीतल, सरीता झा, पूजा, चेतना, शिवानी पाठक, गुडिया कुमारी,, निगा कुमारी,कल्पना झा, कोमल कुमारी शामिल हुई थी. इस प्रतियोगिता में मिथिलांचल के किसी भी हिस्से से नवविवाहिताएं ऑनलाइन आवेदन कर प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल हो सकती है. 16 से 26 जुलाई तक चलेगा. मधुश्रावणी डाली सज्जी प्रतियोगिता प्रतियोगिता मिथिला हाट घूमने आए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel