झंझारपुर. अड़रिया संग्राम में एनएच 27 के पास बन रही सर्विस सड़क का ग्रामीणों ने विरोध किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगा कहा कि ठेकेदार मनमानी कर रहा है. जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी हो रही है. विरोध प्रदर्शन में शामिल मो. नसीम, पप्पू ठाकुर, जादिक अंसारी, सज्जाद अंसारी, विकास कुमार, मो. अनजर, मोनू, वैद्यनाथ गुप्ता, वसीम अकरम, अकरम मंसूरी, राजीव यादव, संजय महतो मो. ईशा, अप्पू कादिर, भास्कर कुमार ने कहा कि ठेकेदार सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कर रहा है. जिससे तेज पूरवा हवा के कारण बालू और धूल उड़ रहा है. जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी के कारण उन्हें परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि धूल और बालू कण के कारण एलर्जी हो गया है, छींक आ रही है. जिससे कई लोग बीमार भी हो रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि ठेकेदार को कई बार पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया. लेकिन वह ध्यान नहीं दे रहा. बताते चले कि निर्माण के समय अररिया संग्राम में एनएच 27 के सर्विस रोड नहीं था. लेकिन दोनों और बस्ती और विभिन्न बैंक वगैरह को देखते हुए सरकार द्वारा सर्विस रोड बनाया जा रहा है. करीब 6 माह से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन जिस गति से कार्य होना चाहिए, उस गति नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है