खजौली. रेलवे स्टेशन के पश्चिम हॉस्पिटल चौक से आंबेडकर चौक, पुरानी रेलवे गुमटी तक व पूरब फल दुकान, टायर पेंचर की दुकान सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमित रेलवे की जमीन खाली कराने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रमेश कुमार रमण ने 19 जून को तीसरी नोटिस जारी कर 10 दिन के अंदर इसे खाली करने को कहा है. बताया कि जो भी व्यक्ति रेलवे की जमीन को अतिक्रमित कर कच्चा, पक्का, गुमटी या घर बना लिये हैं, निर्धारित तिथि तक खाली कर दें. अतिक्रमणकारी से हर्जाना भी वसूल किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार की क्षति के लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे. यह जानकारी रेलवे आइओडब्लू रमेश कुमार रमण ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है