बेनीपट्टी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को सभी कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कराया गया. जिसमें शामिल अधिकारियों व कर्मियों ने किसी भी बाल श्रमिकों से बाल श्रम नहीं कराये जाने और आस-पास के लोगों को बाल श्रम नही कराने के लिए जागरूक करने का सामूहिक संकल्प लिया. साथ ही किसी भी जगह पर बाल श्रम होते हुए देखे जाने पर प्रशासन को सूचना देने की अपील की गयी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने वालों में कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, कार्यालय कर्मी महेश्वर पासवान, ललित कुमार ठाकुर, कन्हैया प्रसाद सिंह, दीपक झा, प्रवीण कुमार, मो. इकबाल, सिद्धांत सौरभ, विनोद कुमार, कुशुम लाल मंडल, राम उद्गार राम, निधि कुमारी, गंभीरा देवी, धर्मेंद्र कुमार व राजा कुमार सहित अन्य कर्मियों ने शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है