मधुबनी. ऊं साईं फार्मेसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पंडौल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ डब्लू एवं सेक्रेटरी आशुतोष कुमार यादव आज़ाद मौजूद थे. बच्चों के साथ साथ क्षेत्र वासियों के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया. अवसर पर चेयरमैन एवं सेक्रेटरी ने कहा कि योग जीवन का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है. योग विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत आवश्यक है. कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ साथ प्रोफेसर, मैनेजिंग स्टाफ एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है