28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : स्थापना दिवस पर शिक्षकों ने आंदोलन की दी चेतावनी

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का 19 वां स्थापना दिवस स्थानीय एक होटल के सभागार में मनाया गया.

मधुबनी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का 19 वां स्थापना दिवस स्थानीय एक होटल के सभागार में मनाया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू यादव ने की. संचालन प्रधान सचिव पवन चौधरी ने किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष राजू यादव, पवन चौधरी सहित अन्य ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों के प्रति उदासीन है. आठ वर्षों से सेवा के उपरांत प्रोन्नति नहीं दी गई. बारह वर्ष के बाद कलमबद्ध प्रोन्नति दी गई. विशिष्ट शिक्षक का वेतन निर्धारण नहीं किया गया. जिससे शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. अगर सरकार का यही रवैया रहा तो शिक्षक बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. वहीं जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि 19 वर्षों से स्थापना दिवस मना रहे हैं और आगे भी मनाते रहेंगे. विशिष्ट शिक्षक का वेतन निर्धारण नहीं होने के कारण कम वेतन मिल रहा है. विभाग से मांग है कि इसे जल्द निदान किया जाए. अन्यथा आंदोलन को हम तैयार हैं. जबकि प्रधान सचिव पवन चौधरी ने कहा कि शिक्षकों को काफी सुविधा तो एकता के बल पर मिली. अभी जो कुछ बचा है वो भी हम लड़ कर लेंगे. कार्यक्रम में मो. फारूक, अंकलित कुमार, गीता कुमारी, अहमद हुसैन, जय प्रकाश, रजनीश कुमार गांधी, देवानंद झा, रणजीत कुमार, लाल बिहारी प्रसाद वर्मा, अखिलेश यादव, लालू पासवान सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel