27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : सीएसपी संचालक से लूट कांड में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार

सीएसपी संचालक से 3 लाख 67000 रुपये लूट कांड में एक अपराधी धर्मेद्र यादव को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है.

Madhubani : जयनगर . जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने लदनिया थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी संचालक से 3 लाख 67000 रुपये लूट कांड में एक अपराधी धर्मेद्र यादव को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है. सोमवार को डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. कहा कि बीते मई महीने में सीएसपी संचालक अरविंद कुमार लदनियां बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से करीब 3 लाख 67000 हजार रुपये निकासी कर बाइक से एनएच 227 झलौन के रास्तें करहरवा गांव जा रहा था. तुलनियाही रामफल पोखर के समीप पहुंचते ही पहले से घात लगाये दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचकर अरविंद कुमार के बाइक में धक्का मार कर गिरा दिया. देसी कट्टा के बट से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उनके बैग में रखा रुपये और बैग में रखा दो बैंक का पासबुक, आधार कार्ड एवं अन्य ज़रूरी कागज़ात बैग सहित छीन कर फरार हो गया था. इस संबंध में लदनियां थाना में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज दर्ज हुई थी. एसपी योगेद्र कुमार के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम तत्परता दिखाते हुए अनुसंधान के क्रम में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर धर्मेद्र यादव के संलिप्ता पाते ही सोमवार को बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव में छापेमारी कर गिरफ़्तार कर लिया. गिरफ़्तार धर्मेद्र यादव ने स्वीकार किया है कि तीन अन्य अपराधियों के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट में उपयोग किया गया मोटरसाइकल, लूटी गई राशि में से 6000, लूट की राशि से खरीदी हुई एक मोबाइल बरामद की. गिरफ़्तार धर्मेद्र यादव की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के एकहरि वृंदावन निवासी के रूप में हुई है. मौके पर एसआटी टीम के पुनि संजय कुमार, पुअनि धनंजय कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel