जयनगर . थाना क्षेत्र के एनएच 527 बी मुख्य सड़क पर डीबी कॉलेज के समीप रविवार की देर शाम बाइक व साइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से पैंथर पुलिस टीम इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव निवासी रमण कुमार कामत के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान बाइक चालक रमण कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार गुप्ता एवं साइकिल सवार बासोपट्टी थाना क्षेत्र के राधाकांत उछाल गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना स्थल पर उपस्थित दुल्लीपट्टी पंचायत के सरोज कुमार यादव ने बताया कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र के राधाकांत उछाल गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव जयनगर से साइकिल से अपने घर एनएच 527 बी से जा रहे थे. इसी क्रम में डीबी कॉलेज के समीप एक बाइक पर तीन युवक दुल्लीपट्टी से जयनगर की ओर जा रहा था. बाइक चालक और साइकिल सवार के आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मृतक रमण कुमार कामत के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है