23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में इंडक्शन मीट 2025 का आयोजन

. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में इंडक्शन मीट 2025 का आयोजन किया गया.

झंझारपुर. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में इंडक्शन मीट 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें संकाय, कर्मचारियों और द्वितीय वर्ष के बीएड कार्यक्रमों के नये प्रवेशित छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत जुबेर ने तिलावत-ए-कुरान के पाठ से की. जिसमें शांति और आध्यात्मिक आधार की भावना का आह्वान किया गया. इसके बाद रिंकू कुमारी द्वारा प्रस्तुत मधुर सरस्वती वंदना की गई. स्वागत भाषण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान ने दिया. उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में समर्पण, नैतिकता और निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया. इसके बाद कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. बिमलेश कुमार सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान की गई शैक्षणिक उपलब्धियों, संकाय विकास कार्यक्रमों, छात्र गतिविधियों और बुनियादी ढांचे में किए गए सुधारों पर प्रकाश डाला गया. सहायक प्रोफेसर सुशील कुमार रॉय ने नए शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉलेज कैलेंडर प्रस्तुत किया. जिसमें शैक्षणिक सत्रों, परीक्षाओं, सह-पाठयक्रम कार्यक्रमों और छुट्टियों की रुपरेखा से छात्रों को अवगत कराया. वहीं कॉलेज की व्याख्याता रीना कुमारी ने एंटी-रैगिंग, अनुशासन, लिंग संवेदीकरण और प्लेसमेंट सेल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों और समितियों की भूमिका और कार्यप्रणाली को समझायी. सहायक प्रोफेसर जय शंकर झा और द्वितीय वर्ष बी.एड. कार्यक्रम के पाठ्यक्रम डॉ. दिव्यांशु शेखर ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए समय सारिणी पर चर्चा की. पिंकी कुमारी, व्याख्याता ने फीडबैक संग्रह खंड का संचालन किया, जिसमें छात्रों और हितधारकों के सुझावों के माध्यम से निरंतर सुधार के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का समापन व्याख्याता मोजाहिद हुसैन के दिए गए समापन भाषण के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel