खुटौना. प्रखंड की दुर्गीपट्टी पंचायत स्थित जदयू कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त साह एवं संचालन हरि कामत ने की. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है. जिसे सशक्त बनाना आवश्यक है. उन्होंने प्रखंड के सभी बूथों पर सक्रिय कार्यकर्ता की टीम बनाकर काम करने को कहा. पूर्व मंत्री लक्ष्मेशवर राय ने कहा कि नीतीश कुमार के विगत बीस वर्षों के शासन काल में जनता के हित में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाना होगा. जिला संगठन प्रभारी रामप्रवेश पासवान, पूर्व विधायक सतीश साह, डॉ. पीतांबर साह, दिनेश भारती, कमलाकांत भारती, बिनोद साह तथा आलोक रंजन ने भी संबोधित किया. बैठक में अरविंद कुमार महतो, कृष्णदेव सिंह , बालकृष्ण सिंह, राजकुमार यादव, राहुल भिंडवार, कृष्ण कुमार पंडित, रामचंद्र कामत, मोहम्मद मदनी, भूपेश्वर महतै, मो. जान मंसूरी, जोखन पासवान तथा धनेश्वर राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है