फुलपरास . श्रीकृष्ण यादव पल्स टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के परिसर में सोमवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ व हरी झंडी दिखाकर प्रमुख राम पुकार यादव व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनील कुमार सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी,फुटबॉल, वालीबॉल और साइक्लिंग रेस जैसे खेलों का आयोजन किया गया. इन खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी खेल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रमुख ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है. जिससे वह भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे. कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में आक्रोश देखने को मिला. प्रधानाध्यापक कमलेश कैवार, प्रधानाध्यापक रामकृष्ण यादव, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव,जीवछ कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिका व छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है