मधुबनी. जन सुराज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रहिका स्थित कार्यालय में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता इंद्रशेखर झा ने की. बैठक में वरीय पदाधिकारी समेत विभिन्न विधानसभा से जुड़े युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधानसभा के लिए युवा संयोजकों का चयन किया गया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका पर अहम चर्चा की गई. रणनीति बनाई गई और विभिन्न क्रियाकलापों के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार शांतनु ने कार्यकर्ताओं से बातें की और आगामी चुनाव को लेकर कई प्रकार के बातें भी की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंद्रशेखर झा ने कहा कि जनसुराज के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह व जोश है. यह जोश आने वाले विधानसभा चुनाव में हर विरोधी को पसीने छुड़ा देगा. लोगों में जनसुराज के प्रति उत्साह व उमंग है. प्रदेश आलाकमान नेतृत्व के हर रणनीति पर सौ फीसदी अपनी सहभागिता ईमानदारी से देने को तैयार हैं. हमारे कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है. जिस प्रकार के ईमानदारी से जनसुराज के कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम रहे हैं उसका सार्थक परिणाम विधानसभा चुनाव में दिखेगा. जिला युवा अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा समेत विभिन्न विधानसभा के युवाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है