केवटी. पंचायत उपचुनाव में उम्मीदवार इस भीषण गर्मी में भी मतदाताओं से आशीर्वाद लेने घर-घर पहुंच रहे हैं. प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. आगामी नौ जुलाई को मतदान होना है. उपचुनाव में जिला परिषद के एक, मुखिया के तीन पद, वार्ड सदस्य के आठ एवं पंच के 11 पद के लिए उम्मीदवार निर्वाचित होंगे. क्षेत्र में प्रचार का शोर थमने के साथ ही मुख्यालय परिसर में मतदान कर्मी योगदान के बाद चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है