25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अधिवक्ता पक्षकारों से मध्यस्थ कर मामले का करा सकेंगे निपटारा

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जयकिशोर दूबे के अध्यक्षता में प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ शुक्रवार को बैठक हुई.

मधुबनी.

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जयकिशोर दूबे के अध्यक्षता में प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ताओं के साथ शुक्रवार को बैठक हुई. मौके पर मध्यस्थ अधिवक्ताओं से प्रधान न्यायाधीश श्री दूबे ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 90 दिवसीय मेडिएशन फॉर द नेशन अभियान की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य आम लोगों को मध्यस्थ के माध्यम से सरल व सुलभ समाधान करना है. कहा कि यह अभियान न्यायालय के जटील प्रक्रिया के स्थान पर संवाद और सहमति से समाधान को प्राथमिकता देता है. जिसमें लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा संभव हो सके. इसमें पक्षकार ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड मोड में भी उपस्थित होकर आपसी संवाद कर मामले को निपटारा करा सकते हैं.

मध्यस्थ से इन मामलों की होगी सुनवाई

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने कहा कि यह अभियान उन मामलों को कवर करता है, जिनमें समझौता की संभावना अधिक होती है. इसमें परिवार वाद, क्लेम वाद ,घरेलु हिंसा, चेक वाउंस, उपभोक्ता विवाद, सुलहनीय आपराधिक मुकदमे, बटवारा सूट, मकान मालिक व किरायेदार विवाद , भूमि अधिग्रहण सहित अन्य मामलों की निपटारा मध्यस्थ के माध्यम से होगी.

जिला अवर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश गोरख नाथ दूबे ने कहा कि जुलाई में मामलों की पहचान कर पक्षकारों को सूचना देकर मध्यस्थ को मामलों को सौंप दी जायेगी. जहां मध्यस्थ अधिवक्ता पक्षकारों से मध्यस्थ कर मामले का निपटारा करायेंगे. बैठक में मध्यस्थ अधिवक्ता शशि रंजन लाल दास, शिशिर रंजन लाल दास, मित्रानंद मिश्र, अवधेश कुमार एवं शंभु कुमार भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel