लखनौर. थाना क्षेत्र के दैयाखरबार चौक के पास बुधवार रात गश्ती पर निकली लखनौर थाना की बोलेरो गाड़ी पलट गई. हादसे में गाड़ी में सवार थानाध्यक्ष कार्तिक भगत सहित सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी गश्ती ड्यूटी पर थी और जब वह दैयाखरबार चौक के पास कच्ची सड़क पर चढ़ने लगी, तभी फिसलन के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम इलाके में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे कच्ची सड़क गीली और फिसलनभरी हो गई थी. इसी कारण ड्राइवर को ब्रेक लगाकर गाड़ी नियंत्रित करने में कठिनाई हुई और यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुचे और गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है