अंधराठाढ़ी. स्थानीय थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व के लिए शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ राकेश रौशन, सीओ प्रियदर्शिनी, थानाध्यक्ष राहुल कुमार की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता समिति के सदस्य से विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ ने कहा कि पर्व आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए. उपद्रवी तत्व से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करें. मौके पर मुखिया राजनारायण उर्फ छोटू राय, कमले कुमार चौधरी, राम अशीष मंडल, चन्द्रशेखर झा, मनोज कुमार यादव, शिव कुमार राय, भावेश झा, राम खेलावन मंडल, ब्रह्मदेव गुप्ता, अरविंद चौधरी, अताऊर रहमान, रामखेलावन यादव, राजदेव सहनी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है