बेनीपट्टी. पंचायत उप चुनाव के तहत बेनीपट्टी प्रखंड के पाली पंचायत में सरपंच तथा नवकरही पंचायत के वार्ड 10 में सदस्य पद के लिये बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. मतदान को लेकर पाली पंचायत में वार्ड 1 के लिये राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोइलीघाट, वार्ड 2 और 3 के लिये प्राथमिक विद्यालय पाली उत्तर, वार्ड 5 के लिए प्राथमिक विद्यालय सुखी टोल, वार्ड 4 और 6 के लिये प्राथमिक विद्यालय मंझिला टोल, वार्ड 13 के लिये आंगनबाड़ी केंद्र 246 रजौन, वार्ड 12 के लिये आंगनबाड़ी केंद्र 247 रजौन, वार्ड 7, 8, 10 और 11 के लिये पाली गोट स्थित मध्य विद्यालय और वार्ड 9 के लिए पंचायत भवन तथा नवकरही में अनुसूचित जाति दलान को मतदान केंद्र बनाया गया था. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुई. जो शाम 5 बजे तक चला. मतदान शुरू होते ही मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आने और कतारबद्ध होने का सिलसिला शुरू हो गया था. दो, चार और छह की संख्या में मतदाता पूरे मतदान अवधि में केंद्र पर पहुंचते रहे. उपचुनाव के बावजूद भी आधी आबादी और युवाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और बलों को प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह और अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि भी दलबल के साथ मतदान केंद्र का भ्रमण कर चल रहे मतदान कार्य का जायजा लेते रहे. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाहन 9 बजे तक 11.43 प्रतिशत, पूर्वाहन 11 बजे तक 23.96 प्रतिशत, अपराह्न 1 बजे तक 35.28 प्रतिशत, अपराह्न 3 बजे तक 42.11 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं खबर भेजे जाने तक अंतिम मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जुटाया जा रहा था. इस तरह सरपंच और वार्ड सदस्य पद के सभी प्रत्याशियों का भाग्य अब इवीएम में लॉक हो चुका है. अब 11 जुलाई शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मतगणना प्रक्रिया करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है